सैरा पुर गांव में बाहर से आए लोगों का सरेनी स्वास्थ्य टीम ने की जांच
लालगंज रायबरेली सरेनी थाना अंतर्गत सैरा पुर गांव में देश विदेश से कई नवयुवक घर वापस आए जिसमें कुवैत से आए ओम नारायण सिंह पुत्र तेजभान सिंह कुवैत से आए और गांव के अन्य लोग सुरेश सिंह धीरेंद्र सिंह महेंद्र सिंह नीरज सिंह अजय प्रताप बृजेश राय दास राघवेंद्र दिनेश घनश्याम व धर्मराज आदि लखनऊ दिल्ली इलाहाबाद कानपुर आदि शहरों से वापस आए जिनकी सरेनी सीएचसी की टीम दोपहर बाद शेरपुर गांव पहुंची और इन नवयुवकों का परीक्षण किया साथ में ए एन एम इंदिरा सिंह एवं एएनएम उर्मिला देवी आशा बहू सुमन सिंह एवं संगिनी सुशीला सिंह आदि जांच टीम के साथ उपस्थित रहे डॉ विनोद कुमार सिंह एवं फार्मासिस्ट इंद्र मोहन सिंह सिंह ने गहनता से जांच की।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता