संविदा लैब टेक्नीशियन एवं आयुष फार्मासिस्ट रविवार के आरोग्य मेले में काला फीता बांध कर किया कार्य।।
-रविवार को अतिरिक्त ड्यूटी के लिए दोगुना मानदेय की मांग व लंबित प्रकरणों को न निपटाने के कारण जता रहे विरोध
उत्तर प्रदेश भर के सरकारी चिकित्सालायों में कार्यरत लैब टेक्नीशियन एवं आयुष फार्मासिस्ट अपनी मांगें लटकाये रखे जाने तथा आरोग्य मेले के रविवार के स्थान पर किसी और दिन लगाये जाने या मानदेय दोगुना देने की मांग को लेकर 1 मार्च को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले में अब मेले की अतिरिक्त ड्यूटी काला फीता बांधकर कार्य सम्पादित किया।।
यूपी लैब टेक्नीशियन के अध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आवाहन पर प्रदेश भर लैब टेक्नीशियन आयुष फार्मासिस्ट एवं अन्य संविदा स्वास्थ्य संवर्गों ने काला फीता बाँध कर कार्य किया।। यदि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर कोई ठोस कदम नही उठाती है आगामी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वधान में दिनाँक 20-21 अप्रैल को काला फीता बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे, 22 अप्रैल को मोटर साइकिल रैली के बाद 23 व 24 अप्रैल को कार्य बहिष्कार भी करेंगे। आयुष फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष अम्मार जाफ़री ने कहा कि वेतन विसंगति अभी तक दूर नही हुई।ना ही आयुष फार्मासिस्ट का वेतन पुनरीक्षण हो सका। सुप्रीम कोर्ट के निणर्य के उपरांत भी समान कार्य का समान वेतन का लाभ अभी तक नही दिया जा रहा है।।और ऐसे समय में रविवार को आरोग्य मेला में ड्यूटी अल्प वेतन पर कार्यरत आयुष फार्मासिस्ट का मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न है।।।
लखनऊ सवांददाता सुफियान वारिस