साउथ अफ्रीका और भारत के बीच लखनऊ में होने वाला एक दिवसीय मैच हुआ रद्द


साउथ अफ्रीका और भारत के बीच लखनऊ में होने वाला एक दिवसीय मैच हुआ रद्द



 मैच को लेकर लगातार कशमकश बनी रही, कोरोना के भय के चलते स्टेडियम में बिना दर्शकों के मैच को कराने का लिया गया था फैसला 



लखनऊ।  कोरोनावायरस के डर के साए में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशक राजीव शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया है कि लखनऊ और कोलकाता में होने वाले दोनों एक दिवसीय मैच रद्द कर दिए गए हैं। इससे पहले शुक्रवार दोपहर में दोनों टीमें यहां पहुंच गईं थीं। एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय कुछ खिलाड़ी चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखायी दिए थे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ला ने टि्वट कर लखनऊ का मैच रद्द होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीका के साथ लखनऊ में होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरी श्रृंखला भी रद्द करने का फैसला किया गया है। बता दें कि इस सिरीज का पहला एकदिवसीय मैच धर्मशाला में बारिश की वजह से पहले ही रद्द हो चुका है, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी मैच को लेकर लगातार कशमकश बनी रही, कोरोना के भय के चलते स्टेडियम में बिना दर्शकों के मैच को कराने का फैसला लिया गया था, इस मैच को खेलने के लिये भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंच भी गई थी, दोनों ही टीमों को शनिवार को नेट प्रैक्टिस करनी थी और फिर रविवार 15 मार्च को मैच खेलना था, मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना था, लेकिन इस मैच में किसी भी दर्शक की एंट्री बैन कर दिया गया था, जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी को जारी करते हुए भीड़-भाड़ इकट्ठा ना होने देने की बात कही थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने बिना दर्शकों के ही मैच कराने का फैसला किया था, लेकिन देर शाम बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी कि कोरोना वायरस के चलते पूरी सिरीज को ही रद्द किया जाता है, यानी राजधानी लखनऊ और कोलकाता में होने वाले मैच को फौरी तौर पर रद्द कर दिया गया है, खबरों के मुताबिक कहा ये  रहा है कि आने वाले वक्त में मैच फिर से आयोजित होगा, मुमकिन है कि आईपीएल से पहले दोबारा य सीरीज खेली जाएगी जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एक-दूसरे को टक्कर देंगे, मैच बिना दर्शकों के खेले जाने की सूचना के बाद से ही बिके हुए टिकट की रकम को भी वापस करने का बीसीसीआई ने ऐलान किया था, जिसके बाद लखनऊ के इकाना  स्टेडियम के बाहर बड़ी तादाद में दर्शकों की भीड़ नजर आई, जो अपना टिकट वापस करने आए थे हालांकि इस मैच के रद्द होने के साथ ही प्रशासन के साथ-साथ लोगों ने भी बड़ी राहत की सांस ली है ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी