थाना का  वांछित नाजायज बमों के साथ गिरफ्तार


 


थाना का  वांछित नाजायज बमों के साथ गिरफ्तार
जहानाबाद/फतेहपुर :--आज दिनांक 19 फरवरी 2020 को कस्बा जहानाबाद प्रभारी श्री विवेक यादव अपने हमराही फोर्स के साथ कस्बा में गस्त कर रहे  थे,।तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि अष्टभुजी पाताली देवी मंदिर के पास शाहरुख पुत्र फैयाज जो कस्बा का रहने वाला है, मौजूद है, जिसके पास नाजायज बम है इस सूचना पर विश्वास करके कस्बा प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंचकर उपरोक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने अपना नाम शाहरुख पुत्र फैयाज निवासी  व थाना जहानाबाद बताया। जिसके जामा तलाशी लेने पर उसके पास दो नाजायज बम मिले मौके पर मोटरसाइकिल का कागजात मांगने पर नहीं दिखा सका जिसको एमवी एक्ट में अलग से सीज कर दिया गया। उपरोक्त व्यक्ति थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 2/20 गोवध निवारण अधिनियम में पहले से वांछित है जिसका चालान कर न्यायालय भेजा गया है।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता