आगरा में निशुल्क चावल का वितरण जारी रहा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलोग्राम प्रति यूनिट निशुल्क चावल का वितरण जारी रहा शुक्रवार को सुबह 5:00 बजे से ही राशन दुकानों के बाहर महिला पुरुष और बच्चे कतार वृद्ध खड़े नजर आए दुकानों पर हाथ धोने को साबुन पानी और सेनीटाइजर की व्यवस्था की गई। कई दुकानों के बाहर पुलिसकर्मी की टीम के साथ सक्रिय नजर आए दुकानदार ने एक-एक करके सभी को बुला रहे थे। हाथ धोने के बाद हाथ पर सेनीटाइज कराने के बाद ही सामग्री प्रदान की जा रही थी प्रत्यक्ष के रूप में दुकान मालिक मौजूद रहे।
राशन दुकानदार ,(रामवीर प्रसाद गुप्ता) बिंदु कटरा अमृत पुरी आगरा द्वारा राशन वितरित किया गया जिसमें मुख्य रूप से गौरव गुप्ता मौजूद रहे!
कृष्ण कुमार गोयल आगरा सवांददाता