बाइक से बकरा चोरी करकेे लिए जा रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फतेहपुर जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बुढवा में बाइक से बकरा चोरी करकेे लिए जा रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पकड़े गए युवकों को पुलिस ने भेजा जेल ।
जानकारी अनुसार थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बुढ़वा निवासी लक्ष्मीकांत पुत्र जयकरण ने थाने में आज बुधवार को तहरीर दिया है कि पल्सर बाइक सवार युवकों ने घर के बाहर बंधे बकरा को बाइक संख्या UP78 AK 7571 में लादकर ले गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर क्षेत्र पर नाकेबंदी कर दी। जिस पर उपनिरीक्षक शुधांशु शेखर अपने हमराह आरक्षियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक पल्सर बाइक आती दिखी जिसने पुलिस को देख भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने उसका पीछा करते हुए पकड़ लिया। उनके पास से चोरी किया गया बकरा बरामद हुआ। पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की जिस पर आरोपियों ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र सुरजन, पिंकू पुत्र कपूर निवासी ग्राम नोनारा कंजरनडेरा बताया । पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही बाद जेल भेज दिया गया। पकड़ी गई बाइक सीज करते हुए लाँक डाउन उल्लंघन के भी मुकदमा पर कार्यवाही दर्ज हुई।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता