एनसीसी कैडेट्स ने जगतपुर कस्बे में जगह-जगह बाटे मास्क किया जागरूक

एनसीसी कैडेट्स ने जगतपुर कस्बे में जगह-जगह बाटे मास्क किया जागरूक


जगतपुर (रायबरेली) -


राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर के एनसीसी अफसर लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार के निर्देशन पर एनसीसी के 66 यूपी बटालियन कैडेट्स की टीम ने जगतपुर कस्बे में घर घर जाकर मास्क बांटे वही कस्बे में सभी लोगों को जागरूक कर बताया है, कि अगर घर से बाहर निकलना बहुत जरूरी है। तो तभी घर से बाहर निकले और मास्क जरूर लगाएं। एनसीसी कैडेटस टीम में आदित्य सिंह, गौरव त्रिपाठी, अर्जुन, मोहम्मद राज आदि छात्र उपस्थित रहे।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर