ब्रेकिंग:-औंग थाने क्षेत्र में गोधरौली गाँव मे गेंहू के खेत मे लगी भीषण आग मौके में प्रशासन और गांव वालों के सहयोग से आग में काबू पा लिया गया लेकिन काबू पाते पाते कई बीघे फसल जल कर हुई ख़ाक। जब कि आग लगने का कारण किसानों ने बताया कि लाइट के खम्बो से स्पार्किंग से लगी आग।
कलीम खान की रिपोर्ट