गुटका की जगह स्वीटी सुपारी व चिंगम ने ली, कोरोना के चलते चिंगम और भी घातक
लखनऊ में गुटका, तंबाकू, सिगरेट, पान मसाले के सेवन पर लगा प्रतिबंध जारी, गुटका की जगह स्वीटी सुपारी व चिंगम ने ली, कोरोना के चलते चिंगम और भी घातक
कोरोना महामारी के बाद गुटका, तंबाकू, सिगरेट, पान मसाले के सेवन पर यूपी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था
ताकि लोगों को जगह-जगह थूकने से रोका जा सके साथ ही बीमारी के फैलने से भी बचा जा सके
सरकार द्वारा इसे प्रतिबंध किए जाने के बावजूद टीवी चैनलों पर पूर्व की भांति मसालों का विज्ञापन आज भी बदस्तूर जारी है
लेकिन इसी से संबंधित अभी भी कुछ चीजें बाजार में धड़ल्ले से बेची जा रही
अब पान मसाला गुटके की जगह स्वीटी सुपारी और चुनिंगम ने ले ली है
बाजार में बड़े पैमाने पर स्वीटी सुपारी और चिंगम का कारोबार फलफूल रहा है
इसमें सबसे ज्यादा घातक चिंगम है जिसे लोग थोड़ी देर चबाने के बाद ऐसे ही थूक देते हैं और वह हमारे जूते चप्पलों के माध्यम से चिपक कर हमारे घरों तक पहुंच रहा है
अतः प्रदेश सरकार को इस पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए स्वीटी सुपारी और चिंगम पर अति शीघ्र प्रतिबंध लगाना चाहिए
क्योंकि चिंगम पान मसाला गुटका स्वीटी सुपारी से भी ज्यादा घातक और खतरनाक है
लखनऊ संवाददाता इक़बाल अहमद की रिपोर्ट