जगतपुर ब्लॉक के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लेखपाल की मिली मौजूदगी।कर रहे है व्यवस्था

जगतपुर ब्लॉक के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लेखपाल की मिली मौजूदगी।कर रहे है व्यवस्था



जगतपुर -रायबरेली


ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर व बलिकरन सिंह स्मारक इंटर कॉलेज जगतपुर एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज धोबहा मे स्थापित किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रखे गए व्यक्तियों के रहने व खाने एवं प्रकाश की व्यवस्था सुचारू ढंग से जारी रखने हेतु निरीक्षण किया गया जिसमें समुचित व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित की जा रही है इसमें राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा समय-समय पर निगरानी व जांच भी किया जा रहा है वही उंडवा  व रोझइया भीखम शाह के लेखपाल अमरनाथ व अरुण प्रताप सिंह का कहना है की सभी सेंटरों की टाइम से जांच व देखरेख सुचारू रूप से की जा रही है।



 सत्येंद्र कुमार की रिपोर्ट