कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं को शत-शत नमन-दीपक कुमार
जगतपुर (रायबरेली)
पूर्व मा. वि.रोझइया भीखमशाह विकास क्षेत्र जगतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यपक दीपक कुमार ने पूरे भारत को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात दिलाने में अपना अहम किरदार निभाने वाले असली नायकों पुलिस,डॉक्टर /नर्स,प्रशासन और इसमें सम्मिलित सभी लोगो को पोस्टर पर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करके इन बहादुर योद्धाओं को शत शत नमन किया है और सभी से अपील किया है कि लॉकडाउन के दौरान घर पर रहें और सुरक्षित रहें ।
मनीष श्रीवास्तव