क्षेत्राधिकारी रायबरेली सदर में नगर एंव शहर कोतवाल ने शहर क्षेत्र में लाक डाउन का किया निरीक्षण 

क्षेत्राधिकारी रायबरेली सदर में नगर एंव शहर कोतवाल ने शहर क्षेत्र में लाक डाउन का किया निरीक्षण


रायबरेली - आज क्षेत्राधिकारी नगर एंव शहर कोतवाल ने लाक डाउन से शहर क्षेत्र के घंटाघर चौराहा, सुपर मार्केट से कैपरगंज रोड पर क्षेत्राधिकारी नगर गोपी नाथ सोनी व शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने शहर तथा क्षेत्र में चल रहे लॉक डाउन का निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली नगर पुलिस बल के साथ शहर कोतवाल अतुल सिंह,चौकी जहानाबाद से उपनिरीक्षक मान सिंह यादव व त्रिपुला चौकी इंचार्ज देवेंन्द अवस्थी तथा इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज रावेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।और वही उन्होंने डिग्री कालेज चौराहा पर चलाया चेकिंग अभियान कई लोगो के चलान काटे गये।और माक्स लगाने को कहाँ गया।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर