लाक डाउन के दौरान सेल्टर हाउस में किया जा रहा समाजसेवियों द्वारा फल व लंच पैकेट का वितरण

 लाक डाउन के दौरान सेल्टर हाउस में किया जा रहा समाजसेवियों द्वारा फल व लंच पैकेट का वितरण



 जगतपुर -रायबरेली


ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत उंडवा ग्राम के समाज सेवी ओम प्रकाश मौर्य के द्वारा इस लॉक डाउन में शासन द्वारा बनाए गए शेल्टर हाउस राणा बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर मे अपने ग्राम वासियों को फल व लंच पैकेट का वितरण किया गया और साथ मे आश्वासन देते हुए कहा कि अगर आप लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो मुझसे तुरंत संपर्क करें वही सेंटर हाउस में रह रहे गांव के लोगों का कहना है कि ओम प्रकाश मौर्य जी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है वही गांव के लोगों विनोद साहू, संदीप कुमार, जितेन कुमार, संजय, वह मनोज का कहना है की आज एक बार फिर इंसानियत की राह दिखाई दे रही है वही ओम प्रकाश मौर्य जी से बात हुई तो उनका कहना है समाज सेवा ही मेरा परम धर्म है।



 सत्येंद्र कुमार की रिपोर्ट