लोगो ने घरो की लाइट बन्द कर जलाए दिये
माननिय श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा कि पूरे हिदुस्तान को कहा था कि 5 अप्रैल ठीक रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बन्द करके अपने घरो में या बालकनी में दिए,मोमबत्तियां या मोबाइल फ़ोन की फ़्लैश 9 मिनट तक जलाये। जिससे हम कोरोना वायरस से कुछ हद तक जितने में सक्चम होंगे। उनके कहे अनुसार अपने घरों में बालकनियों में दिए मोमबत्ती एंवम मोबाइल फ़ोन की टोर्च जलायी।जिसकी तस्वीरे हमारे रिपोर्टर मोहित अग्रवाल ने रात में जाकर ली।
तस्वीरे मधु नगर चोरहा, डिफेंस एस्टेट जिसमे हमारे जिले के राज्यमंत्री श्री डॉ धर्मेश का निज निवास है।वहां की तस्वीर है और साथ ही सदर बाजार की।
लोगो ने हाथ में मोमबत्तियां पकड़कर कोरोना वायरस को अपने भारत देश से भगाने में मोदी जी का साथ दिया।जो इस कड़ी परिस्थिति में हमारे साथ खड़े है और हमे सही राह दिखाने की पूर्ण कोशिश कर रहे है।
आगरा से मोहित अग्रवाल की रिपोर्ट।