ऊंचाहार विधायक प्रतिनिधि पँकज सिंह ने गरीबों को वितरण किया लंच पैकेट
जगतपुर( रायबरेली)
कोरोना वायरस के खिलाफ हम हैं योद्धा
पूर्व कैबिनेट मंत्री डा.मनोज कुमार पांडे द्वारा ऊंचाहार विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में निराश्रितो को भोजन व लंच पैकेट पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है। कोरोना जैसी महामारी में लाक डाउन के चलते असहाय निराश्रित कामगार भट्ठा मजदूरों को पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा प्रतिदिन लंच पैकेट व भोजन की व्यवस्था अलग-अलग क्षेत्रों में की जा रही है। कजियाना ग्राम सभा में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष आले हसन के द्वारा 1000 लंच पैकेट बनाकर कजियाना मतीनगंज सरदार का पुरवा मनिहर आदि गांव में गरीबों के यहां घर घर जाकर वितरण किया गया। मतीन गंज बाजार में सैकड़ों लोगों दो -दो मीटर की दूरी पर बिठाकर भोजन करवाया गया। विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह का कहना है। कि लॉक डाउन के चलते गरीबों को मदद पहुंचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। जिसके चलते यह कार्य सतत विधानसभा में चल रहा है। जरूरतमंदों को भोजन तथा लंच पैकेट पहुंचाने का कार्य घर-घर चल रहा है। तथा क्षेत्रीय लोगों ने इस पहल की सराहना की। इस मौके पर तौफीक मलखान विजय अवस्थी कल्लू राजू शकील राजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
दीपक कुमार