पीएम ने देश के लोगों से किया आह्वान, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं 


पीएम ने देश के लोगों से किया आह्वान, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं 


 कहा कोरोना की चैन तोड़ना का यही एक रामबाण इलाज, उस समय जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा..


लखनऊ, 03 अप्रैल 2020, पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ाई में साथ देने के लिए देश के लोगों को धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे प्यारे देशवासियों, कोरोना नाम की इस वैश्विक महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन को आज नौ दिन हो रहे हैं। इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया। शासन-प्रशासन और जनता जनार्दन ने इस स्थिति को अच्छे तरीके से संभालने का काम किया है।
पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह नौ बजे कहा, आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है। आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं।
पीएम ने कहा, जनता कर्फ्यू दुनिया के लिए मिसाल बना, जिससे ये साबित हुआ कि देश एकजुट होकर कोई भी लड़ाई लड़ सकता है।
पीएम ने देश के लोगों से आह्वान किया है, "5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा।
पीएम ने कहा, "कोरोना वायरस ने हमारी आस्था, परंपरा, विश्वास, विचारधारा पर हमला बोला है, हमें इन्हें बचाने के लिए सबसे पहले कोरोना वायरस को परास्त करना है, आज आवश्यकता है कि सभी मत, पंथ, विचारधारा के लोग एकजुट होकर कोरोना महामारी को पराजित करें और इस आयोजन के समय सोशल डिस्टेंस का ख्याल जरूर रखें।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी