पीएम ने की दीया जलाने की अपील तो भीड़ संग 'मशाल' लेकर कोरोना भगाने निकले भाजपा विधायक


पीएम ने की दीया जलाने की अपील तो भीड़ संग 'मशाल' लेकर कोरोना भगाने निकले भाजपा विधायक



बीजेपी विधायक राजा सिंह ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट तो नहीं जलाई, लेकिन भीड़ को साथ लेकर मशाल जलाते जरूर नजर आए



वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक दादाराव केचे की बर्थडे पार्टी में उमड़ी भीड़, लॉकडाउन का उड़ाया मजाक..



06 अप्रैल 2020, देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है संक्रमितों की संख्या 4000 के पार हो गई है और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस को हराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से बीती रात दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी। हैदराबाद, तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक राजा सिंह, पीएम मोदी की अपील से एक कदम आगे निकले, उन्होंने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट तो नहीं जलाई, लेकिन भीड़ को साथ लेकर मशाल जलाते जरूर नजर आए।
राजा सिंह ने खुद लोगों संग मशाल लिए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, इस तस्वीर में बीजेपी विधायक हाथ में मशाल लिए नजर आ रहे हैं, उनके पीछे काफी संख्या में लोग मोमबत्ती लिए खड़े हैं, राजा सिंह ने ऐसा कर पीएम मोदी की दोनों अपीलों को धता बता दिया, दरअसल पीएम मोदी कई बार अपने संबोधन में कोरोना को फैलने से रोकने की दिशा में जनता से 'सोशल डिस्टेंस' का पालन करने को भी कह चुके हैं, इस तस्वीर से साफ हो रहा है कि बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी की 'सोशल डिस्टेंसिंग' की अपील की किस तरह से धज्जियां उड़ाई हैं, साथ ही विधायक ने पीएम की दीया-मोमबत्ती जलाने की अपील को भी सिरे से खारिज कर दिया।


लॉकडाउन का उड़ाया मजाक, भाजपा विधायक की बर्थडे पार्टी में उमड़ी भीड़..



जहां एक तरफ देश भर में कोरोना के चलते लॉकडाउन है लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही है, लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी के एक नेता के घर भारी भीड़ नजर आई, वर्धा में बीजेपी विधायक दादाराव केचे के जन्मदिन पर उनके घर के बाहर अनाज लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, बताते चलें कि बीते रविवार महाराष्ट्र के वर्धा जिले के आरवी से बीजेपी विधायक दादारव केेेेेेचे के जन्मदिन के अवसर पर कथित तौर पर बड़ी संख्या में लोग मुफ्त राशन लेने के लिए उनके आवास के बाहर जमा हो गए, ऐसा करना सरासर लॉकडाउन का उल्लंघन है, बीजेपी विधायक ने उनके घर पर लोगों के जमा होने पर इसे विपक्षी नेताओं की साजिश बताया है। लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर विधायक दादाराव केचे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी