प्रधान और खण्ड विकास अधिकारी ने हाकरों को वितरण किया राशन किट

प्रधान और खण्ड विकास अधिकारी ने हाकरों को वितरण किया राशन किट


 जगतपुर (रायबरेली)


विकास  क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम प्रधान मोहम्मद कयूम एवं खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने समाचार विक्रेताओं  को वितरण किया राशन किट मास्क और साबुन।


ग्राम प्रधान मोहम्मद कयूम के सहयोग से खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह समाचार विक्रेताओं को राशन किट मास्क और साबुन का किया वितरण वही ग्राम प्रधान ने समाचार विक्रेता अपनी परवाह न करके सुबह-सुबह समाचार  पहुंचाते है। जिसके लिए धन्यवाद के पात्र है।और यह भी कहा कि समाचार वितरण के बाद अपने घरों से अनावश्यक रूप से ना निकले तथा उचित दूरी बनाकर लोगों से बात करें। आप सुरक्षित तो सब सुरक्षित। इस मौके पर मौजूद मुन्ना सिंह मोहम्मद अजहर आदि लोग मौजूद रहे।


दीपक कुमार