पुलिस ने दबिश देकर मौके से 130 लीटर कच्ची शराब के साथ 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
अभी 2 दिन पहले कानपुर के सजेती थाना अंतर्गत देसी/जहरीली शराब के सेवन से दो लोगों की असमय मृत्यु हो गई एवं सात लोग गंभीर रूप से जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं इसका मुख्य कारण इस अपराध में किसी बड़ी सजा की व्यवस्था ना होना है तथा आबकारी विभाग की उपेक्षा भी एक कारण माना जा सकता है।
इस क्रम में फतेहपुर के जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा की कार्यशैली सराहनीय है जब से उन्होंने थाने में अपनी आमद की है वे कच्ची शराब निर्माताओं के खिलाफ आफत बनकर टूट पड़े हैं यही कारण है की पूरा थाना परिसर कच्ची शराब निर्माण करने वाले उपकरण एवं बर्तनों से भरा पड़ा है आज भी उन्होंने एक सोची-समझी रणनीति के तहत जहानाबाद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नोनारा के कंजरन डेरा मैं अचानक भारी मात्रा में दल बल के साथ पहुंचकर छापामार कार्रवाई की जिसमें करीब 4 भट्ठियां जो कि शराब बनाने में प्रयोग की जा रही थी मिली, 130 लीटर बनी हुई तैयार कच्ची शराब बरामद की गई जो कि कंजरों के द्वारा जमीन में गाड़ कर रखी गई थी इसी प्रकार शराब बनाने के उद्देश्य रखी गई करीब 1100 लीटर लहन भी बरामद की गई जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया, इस कार्रवाई के दौरान 6 लोग मौके से पकड़े गए जबकि 6 लोग मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ धारा 60, 60(2) आबकारी अधिनियम एवम संपूर्ण विश्व एवं देश में फैले कोरोना संक्रमण को फैलाने एवं लॉक डाउन पालन न करने की स्थिति में धारा 269 तथा 270 के तहत रेखा पत्नी सुनील गिहार, भुल्लन पुत्र गोरेलाल, सुरजन पुत्र मिक्का, चच्चू पुत्र रामप्रसाद, महेश पुत्र शिवलाल, बहादुर पुत्र कंजा, रामकिशोर पुत्र उल्ला, राहुल पुत्र चंदी, केशव पुत्र मन्ना, संजोग पुत्र गोरेलाल, सर्वेंद्र पुत्र गुट्टू, शिवराम पुत्र राजाराम निवासी गण कंजरन डेरा नोनारा के खिलाफ मुकदमा संख्या 93/2020 से 104/2020 के तहत पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है उक्त कार्रवाई संतोष कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद एवं उपनिरीक्षक आनंदपाल सिंह उपनिरीक्षक विवेक कुमार यादव उपनिरीक्षक सुधांशु शेखर उपनिरीक्षक मेहरबान सिंह उप निरीक्षक चंद्रदीप प्रसाद हेड कांस्टेबल बृजभूषण सिंह हेड कांस्टेबल कृष्ण पाल सिंह हेड कांस्टेबल गुलाब सिंह हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह कांस्टेबल मनीष यादव कांस्टेबल बृजेश कुमार कांस्टेबल रवि कुमार कांस्टेबल सचिन चौधरी महिला कांस्टेबल सीमा यादव महिला कांस्टेबल सुमन यादव महिला कांस्टेबल नीतू यादव एवं महिला कांस्टेबल बंदना देवी द्वारा प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद संतोष कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में की गई जो कि पुलिस के लिए सराहनीय कार्य है।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता