राजधानी लखनऊ शहर में अब फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से होगी सैनिटाइजर की बौछार


राजधानी लखनऊ शहर में अब फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से होगी सैनिटाइजर की बौछार


ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा व नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और नगर निगम के स्टॉफ को सैनिटाइजेशन के लिए किया रवाना..


लखनऊ, कोरोना को हराने के लिए सभी सरकारी विभाग एक हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने राजधानी लखनऊ  समेत कई बड़े शहरों में सैनिटाइजर का छिड़काव फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से किए जाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद गुरुवार को राजधानी लखनऊ में इसकी शुरुआत हो गई, लखनऊ के दिल हजरतगंज चौराहे से इसकी शुरुआत की गई।


छिड़काव के लिए आईं दमकल की हाईटेक गाड़ियां..लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नवीन अरोड़ा और लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और नगर निगम के स्टॉफ को सैनिटाइजेशन के लिए रवाना किया। ज्वाइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नवीन अरोड़ा ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को नगर निगम की तरफ से सैनिटाइजर दिया जा रहा है और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अपनी हाईटेक गाड़ियों से इसका छिड़काव लखनऊ करेंगे।


एक मिनट में 600 लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव.. लखनऊ के चीफ फायर ऑफिसर  विजय सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की वॉटर मिस्ट गाड़ियों से सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है। विजय सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की ये गाड़ियां एक मिनट में 600 लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव कर सकती है, सैनिटाइजर के लिए नगर निगम की ओर से सोडियम हाइपोक्लोराईड दिया गया, 100 लीटर पानी में एक लीटर सोडियम हाइपोक्लोराईड मिलाकर सॉल्यूशन बनाया गया है, जिसका छिड़काव किया जा रहा है।


आठ भागों में बंटा लखनऊ शहर..वहीं, ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि लखनऊ शहर को आठ भागों में बांट कर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइजर का छिड़काव करेंगे। जिसकी शुरुआत आज हजरतगंज के अटल चौक से की गई है। फायर ब्रिगेड के वाहनों से तेजी के साथ पूरे शहर को कवर कर लिया जाएगा।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी