सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई के साथ ही आनलाइन चेक हो रही है कापियां
काकोरी, लखनऊ काकोरी विकास खंड के लगभग पांच दर्जन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लाकडाउन के दौरान बंद परिषदीय स्कूलों के छात्र छात्राएँ आनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और क्लास वर्क के साथ साथ होम वर्क करके कापी की फोटो व्हाटसप ग्रुप में भेज रहे हैं जिसे अध्यापक चेक करके सही गलत के निसान लगाकर पुनः ग्रुप में भेज रहे हैं जिससे छात्र उत्साह पूर्वक पढ़ाई कर रहे हैं वहीं शिक्षक भी सरल भाषा में वीडियो और फोटो के माध्यम से रूचिपूर्वक पढ़ा रहे हैं काकोरी ब्लाक में तैनात एआरपी चैताली यादव ने बताया कि शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद एवं उपनिदेशक ललिता प्रदीप जी की पहल पर आनलाइन पढाई शुरू की गयी है जिसके अप्रत्याशित परिणाम मिल रहे हैं अध्यापकों के साथ साथ बच्चों का सहयोग भी मिल रहा है इसी तरह धीरे धीरे पूरे ब्लाक के स्कूलों में आनलाइन क्लास चलाने की व्यवस्था की जा रही है और इसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी काकोरी संतोष मिश्रा एआरपी मुकुल पाण्डेय और अध्यापक शिक्षामित्र प्रयास कर रहे हैं खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अमेठिया,नरौना,खानपुर मऊ,भरोसा -2 फतेहगंज ग्वालपुर,कठिंगरा, गुरदीन खेड़ा सहित लगभग साठ विद्यालय में आनलाइन पढाई शुरू हो गयी है चैताली यादव ने बताया कि अध्यापिका बीना मीरपुरी, मोनिका गुप्ता, अपर्णा मिश्रा, पंकज जैन, रईसा खातून, अरूणा गुप्ता, नीलम गौतम, विकार फातिमा सहित सभी लोगों का प्रयास सराहनीय है इसके लिए जिला समन्वयक प्रशिक्षण संतोष मिश्रा भी पुरी मदद् कर रहे हैं।
अनिल कुमार काकोरी सवांददाता