शारदा नहर में कूदा युवक पुलिस ने बचाई जान।
जगतपुर (रायबरेली)
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उखहरा मजरे पहाड़गढ़ निवासी संतोष कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र श्यामलाल राजस्थान में धागा मिल में दिहाड़ी मजदूर का कार्य करता था। लॉक डाउन होने की वजह से राजस्थान से अपने घर आ रहा था। रास्ते में पुलिस द्वारा प्रताड़ित होने की वजह से जगतपुर सलोन मार्ग पर बुधवार शाम ६.३०बजे शारदा सहायक नहर में कूद गया। कोतवाल हरिशंकर प्रजापति सलोन मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली आनन-फानन युवक को नहर से बाहर निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर पहुंचाया। जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। युवक ने बताया कि 7 दिनों से हमें बुखार आ रहा है। रास्ते में पुलिस ने हमें बहुत प्रताड़ित किया। जिसकी वजह से मैं नहर में कूद गया। डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया है। कि प्राथमिक उपचार किया गया है। युवक के परिजनों को बुलाया गया है। उनके आने के बाद उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा जाएगा।
सत्येंद्र कुमार