शबे बारात की अहले वतन को दिली मुबारकबाद अपील
आज शबे बारात के मौके पर मैं चेयरमैन प्रतिनिधि आदर्श नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद फतेहपुर आज पूरी दुनिया जिस महामारी से जूझ रही है आप सभी लोग इससे वाकिफ हैं इसके लिए मैं उम्मते मोहम्मदिया के सभी मुस्लिम नगर वासियों जिला वासियों मुल्क वासियों से पुर खुलूस आजजाना हाथ जोड़कर गुजारिश करना चाहता हूं कि इस समय शबे बारात के मौके पर आप हजरात मस्जिदों में खानकाहो में मजारों पर और कब्रगाहो में ना जाकर आप हजरात अपने अपने घरों में रहकर फातिहा ख्वानी ईसाले सवाब शब्बेदारी व तमाम इबादत करें गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करें और और अपने वतन हिंदुस्तान की हिफाजत के लिए अपने प्यारे महबूब के सदके में रब से दुआ करें जुमे के दिन रोजा रखें लॉक डॉउन की पाबंदी करके प्रशासन का पूरा सहयोग करें मैं सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदर्श नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी और पुलिस प्रशासन का शुक्रगुजार हूं कि ऐसी विशम परिस्थितियों में हमारे लिए जो काम कर रहे हैं हम हमेशा इनके कर्जदार रहेंगे हमारा भी या फर्ज बनता है कि प्रशासन का पूरा सहयोग करें और लॉक डाउन का पूर्णता पालन करें
या अल्लाह हमारे मुल्क की हिफाजत फरमा या अल्लाह हमारे मुल्क की हिफाजत फरमा
आपका बेटा आपका भाई आपका दोस्त और आपका खादिम मोहम्मद आरिफ गुड्डू सेठ अध्यक्ष प्रतिनिधि आदर्श नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद फतेहपुर उत्तर प्रदेश
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता