शेरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुरा में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया
शेरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुरा में सैनिटाइजर का छिड़काव किया मीरपुरा मरकज व वैलनेस सेंटर में सोडियम हाइपोक्लोराइट किया गया है अतः सुबह शाम स्प्रे किया जाता है तथा गांव के सार्वजनिक स्थानों पर भी सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करावे ताकि कोरोना जैसी महामारी को रोका जा सके इस दौरान सरपंच लादु खान जी उपसरपंच हुसेन खान जी मीरपुरा मरकज के ईमाम खातीब मौलाना सरीफ खान समाजसेवी ईदे खानजी भारतीय जनता पार्टी के कई प्रवक्ता मौजूद रहे व गणमान्य लोग मौजूद थे।
उमर खान जोधपुर सवांददाता