शेरगढ़ मीरपुरा मरकज में मेडिकल टीम व शेरगढ़ पुलिस थाना अधिकारी जायज़ा लेने पहुचे
शेरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुरा में मीरपुरा मरकज में मेडिकल टीम व शेरगढ़ पुलिस थाना अधिकारी और समाजसेवी हासिमभाई पहुंचे मरकज का जायजा लेने के लिए कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार सजक है इसके तहत शेरगढ उपखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर लोगों को सर्वे कर रही है साथ ही उनका कोरोनावायरस के प्रति जागरूक कर रही है लोगों का स्क्रीनिंग भी किया है मीरपुरा मरकज के जिम्मेदार हाजी कमरुद्दीन हाजी बरकत मीरपुरा सरपंच लादू खान मीरपुरा मरकज के इमाम मौलाना शरीफ साहब से भी मुलाकात हुई व मौजूद थे।
उमर खान जोधपुर सवांददाता