शेरगढ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत साबरसर में आज
सैनेटाइज का कार्य शुरू
हारेगा कोरोना, जीतेंग हम
साबरसर को कोरोना मुक्त रखने के लिए 05 सैनेटाइज मशीनों से छिड़काव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आज साबरसर मुख्यालय और विद्यालय में जन सहयोग से सार्वजनिक स्थानों और घरों के बाहर खिड़की, दरवाजों पर केमिकल का छिड़काव किया सहायक जबरा राम देवासी अन्य युवा साथियों ने मिलकर केमिकल का छिड़काव किया।
मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि घरों में ही रहिए। साथ ही सभी बचाव नियमों का पालन करें।
आरब खान जोधपुर सवांददाता