ज़िला रामपुर के टांडा के अधिकारियों ने फोर्स के साथ टांडा क्षेत्र में किया भ्रमण
ज़िला रामपुर के टांडा के एसडीएम( ज्वाइंट मजिस्ट्रेट )टांडा/ क्षेत्राधिकारी स्वार /प्रभारी निरीक्षक टांडा/ तहसीलदार टांडा द्वारा मय फोर्स के साथ टांडा क्षेत्र में भ्रमण किया गया व अस्थाई स्क्रीनिंग कैंप/ आश्रय स्थल( राजकीय इंटर कॉलेज टांडा) का निरीक्षण किया व ड्यूटी पर लगे समस्त कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। और सभी को बताया कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन करे और अपने सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि सरकार के सभी आदेशो का सख्ती से पालन करे। और कहा कि लोगो को लॉक डाउन के दौरान बाहर ना जाने दे। जिसको कोई आवश्यक कार्य हो जिसके पास कर्फ्यू पास हो सिर्फ उन्हीं लोगों को ही जाने दे जांच पड़ताल कर के ही उनको जाने दे। और पूरे छेत्र का भ्रमण किया।
रामपुर टांडा सवांददाता सावित्री की रिपोर्ट