अज्ञात व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी मृतक के नहीं होने पर शिनाख्त
जहांनाबाद/फतेहपुर: जहांनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोकुलपुर के सामने नहर कोठी में एक अधेड़ व्यक्ति ने आम के पर सन की रस्सी से फांसी लगाकर जीवन अपनी लीला समाप्त कर ली जैसे ही थाना जहानाबाद पुलिस को सूचना मिली तो थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार शर्मा वह कस्बा इंचार्ज श्री विवेक कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ मौके ए-वारदात पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा थाना प्रभारी के काफी प्रयासो के बाद भी युवक की पहचान (शिनाख्त) नहीं होने पाई जिसको अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता