अंतराष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के बाराबंकी जिलाध्यक्ष मोहम्मद कैफ ने किया सराहनीय कार्य
अंतराष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के बाराबंकी जिलाध्यक्ष मोहम्मद कैफ ने किया सराहनीय कार्य कैफ अहमद ने भूखे प्यासे मज़दूरों को देख कर उनका दिल भर आया मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम को बुला कर उनसे विचार किया और मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में उनकी टीम के सहयोगियों ने प्रवासी लोगों के लिए NH24 नेशनल हाईवे पर फल बिसकुट एवं पानी की व्यवस्था करके कुछ हद तक प्रवासी लोगों की भूख और प्यास मिटाने का सराहनीय कार्य किया इस मौके पर उनके सहयोगी के रूप में हिलाल किदवाई, आफताब हाशमी, साजिद अहमद, फुरकान हाशमी,गुफरान अहमद, हिदायत करीम, मोहम्मद फाहद इत्यादि लोग मौजूद रहे.सभी ने दिल खोल कर सभी प्रवासी मज़दूरों की मदद की/ प्रदेश उपाध्यक्ष कैफ किदवई ने बताया जैसे ही अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद् बाराबंकी टीम को इस विषय में पता चला तो प्रदेश उपाध्यक्ष कैफ किदवई ने बाराबंकी जिला अध्यक्ष से संपर्क किया उनसे कहा की आप सभी अपनी टीम के साथ जो हो सके उतना कीजिये यह प्रवासी मज़दूर प्यासे है उनको पानी पिलाइये कुछ भोजन की व्यवस्था कर के सभी भूखो को कुछ व्यवस्था कर के दे और सभी की पिने के पानी की व्यवस्था करे मोहम्मद कैफ ने तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर सभी को बिस्कुट और पानी की व्यवस्था की यह सराहनीय कार्य आज बाराबंकी की टीम द्वारा किया गया /
रिपोर्ट@तौफ़ीक़ अहमद की रिपोर्ट