अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ताबरेज़ वारसी ने दिया कैफ अहमद को बाराबंकी ज़िले की ज़िमेदारी
अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद में कैफ अहमद को दी गई बाराबंकी ज़िले की जिम्मेदारी।मीडिया से मुखातिब होने पर अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक और अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तबरेज वारसी ने यह जानकारी दी। कैफ अहमद काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद संगठन से जुड़े थे और उनकी संगठन के प्रति आस्था, निष्ठा, लगन और समर्पण को देखते हुए उनको बाराबंकी की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। जिसका देश और राज्य स्तर पर सभी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षो ने स्वागत किया हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक ने बताया कि यह संगठन देशभर में काम कर रहा है। इससे जुड़े लोग सामाजिक क्षेत्रों में भी लगातार मेहनत कर रहे हैं। कोरोना महामारी में भी संगठन से जुड़े लोग मदद के लिए खुलकर सामने आए हैं और आर्थिक रूप से शारीरिक रूप से जिस प्रकार की आवश्यकता कमजोर वर्गो को हो रही है उसमें यह खुलकर मदद कर रहे हैं ।और मसीहा साबित हो रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष तबरेज वारसी (टीलु) ने बताया है कि संगठन पूरे देश और प्रदेश में मजबूती के साथ कार्य कर रहा है और बेहिचक लोगों की सेवा की जा रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया को यह बताते हुए काफी गर्व से कहा कि कोरोना जैसी महामारी मे भी संगठन से जुड़े लोगों से अच्छा खासा सहयोग मिल रहा है। जैसे जनपद स्तर ब्लॉक, तहसील स्तर पर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को काफी अच्छी मदद मुहैया कराई जा रही है ।यह संगठन लगातार बढ़ रहा है यह भी काफी हर्ष का विषय है उन्होंने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और यह भी कहा है कि वह संगठन के लिए लगातार कार्य करते रहें जिससे पदाधिकारियों में नई ऊर्जा का प्रवाह दिखा।
रिपोर्ट@तनवीर अहमद