बिल्हौर के गरधरा गांव में मक्का के खेत में पानी लगा रहे एक युवक को ओले गिरने से आई भयंकर चोट


बिल्हौर के गरधरा गांव में मक्का के खेत में पानी लगा रहे एक युवक को ओले गिरने से आई भयंकर चोट


 


ब्रेकिंग न्यूज़ बिल्हौर तहसील के गरधरा गांव में मक्का के खेत में पानी लगा रहे एक युवक को 


ओले गिरने से आई चोट भारी बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हुती ओलावृष्टि से गांव गांव जाकर लोगों से हल चला पूछे पूछने पर पता चला ऐसा तूफान गांव के बुजुर्गो के ने भी नहीं देखा अवरुद्ध हो गए गाड़ियों की शीशे टूट गए लोगों की छत उठ गई जेड के पीओके फल पत्तियों उजड़ गई केवल गुंडे ही तरबूज की फसल हुई बर्बाद मक्का की फसल हुई बर्बाद किसान बहुत परेशानी मैं आ गया।सरकार को इन किसानों की मदद के लिए आना चाहिए।


राहुल मिश्रा कानपुर सवांददाता