"बुध्दपुरणिमा के अवसर पर गरिबों को किया अन्न दान (खीर पुडी) मास्क वितरण
रायबरेली
टीम त्रिविधि पावनी बुद्धपुर्णिमा", के पावन अवसर पर पँचशील-अन्न-बैंक रायबरेली एवं डा0 भीमराव आंबेडकर बुद्ध विहार, बालापुर के संयुक्त प्रयास से शहर में रह-रहे गरीब, असहाय, बंजारे, झुग्गी झोपड़ियों में बसर करने वालों दैनिक मज़दूरो के बीच इस खास पावन मौके पर शहर के बरगद चौराहे,साकेत नगर डेरा,सीएमओ आफिस,सर्वोदय नगर डेरा, एकता विहार डेरा, धमसिराय का पुरवा,डबल फाटक गल्ला मंडी डेरा,सिविल लाइन्स के पुल के नीचे, व सिविल लाइन्स चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मीयो व निराश्रित लोगों को अन्न-दान (खीर पूडी) कर व मास्क वितरण कर जयन्ति मनायी गयी।
...खीर-पूड़ी वितरित कराने में स्थानुसार भिन्न-भिन्न सहयोग़ियों ने अपने निकटम स्थान पर अपना श्रम दान बितरण के रूप में भी साथ सहयोग दिया।
...सहयोगी के तौर पर सिमरन चंद्रा, शिवानी चंद्रा, विजय कनौजिया , राजेश कुरील, बुद्धप्रिय गौतम, सर्वेश कुमार , राजेन्द्र बौद्ध, बी०एल०रॉवत , प्रमोद कुमार व शिव कुमार जी रहे।
...वहीं आज के कार्यक्रम में अंशदानकर्ता के रूप में डा0 भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार समिति, बालापुर, रायबरेली के अध्यक्ष मा0 चंदशेखर जी जी, मा0 राम अवतार गौतम जी ,मा0 राम प्रसाद बौद्ध जी, मा0 राम विनय सनेही जी, मा0 सर्वेश कुमार जी, व मा0 रोहित चौधरी जी रहे।
"मुख्य व्यक्तियो मे मा0 चन्द्र शेखर जी, मा0 राजेश कुरील जी, मा0 रोहित कुमार चौधरी जी लोगो के संयुक्त प्रयास से ही ये कार्य सम्पन्न हुआ"......
प्रेम चन्द भारती बरिष्ठ
संवाददाता रायबरेली.