डॉक्टर को ब्लैकमेल करने के मामले में तीन गिरफ्तार
माजरी (चंद्रपुर ,) डॉक्टर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को माजरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। माजरी के वेकोलि अस्पताल में नियुक्त एक डॉक्टर की महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक वीडियो वाला 16GB का मेमोरी कार्ड 2017 में गुम हुआ था। इस दौरान दिलीप कुमार राम ने 2 फरवरी 2020 को डॉक्टर को फोन लगाकर वह वीडियो वाली मेमोरी कार्ड मेरे पास होने की जानकारी देकर नेहरू क्लब के पास आकर संपर्क करने को कहा फरियादी डॉक्टर निश्चिंत समय से दोपहर 1:00 बजे मौके पर पहुंचे ।इस समय दिलीप राम ने डॉक्टर से एक लाख रुपयेकी मांग की ।पैसे ना देने पर वह वीडियो वायरल करने की धमकी दी ।उसके बाद 16 फरवरी को फरियादी डॉक्टर पत्नी के मामा को माजरी रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गए थे ।जहां माजरी निवासी दिलीप राम27 वर्ष ,सद्दाम सिद्दीकी 27 वर्ष ,अर्जुन उर्फ सीनू शंकर डोंगरवार 26 वर्ष ने उन्हें रोककर फिर पैसों की मांग की और उनके पास से साढे ₹3000 छीन कर ले गए ।उसके बाद बार-बार पैसों की मांग करने के लिए फोन करने लगे । डॉक्टर के व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक अलग-अलग वीडियो भेजें और तत्काल पैसे मांगे अन्यथा वीडियो वायरल कर अखबारों में खबर प्रकाशित करने की धमकी दी ।इससे त्रस्त होकर डॉक्टर ने बुधवार को रात 10:30 बजे पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई ।जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी दिलीप कुमार सद्दाम और अर्जुन के खिलाफ धारा 384 .385.506 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को भद्रावती अदालत में पेश किया जहां- उन्हें 1 दिन की पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए गए है जांच अधिकारी माजरी के थानेदार सदाशिव ढाकने तथा सहायक पुलिस निरीक्षक अजित सिंह देवरे नायब पुलिस कांस्टेबल गजानन जुमड़े कर रहे है ।
महाराष्ट्र संवाददाता। किशोरीकान्त चौधरी