गांव कोर्रा सादात में चार दबंगो ने युवक्ति समेत पिता माता को बुरी तरह पीटा माता पिता जिला अस्पताल मेंभर्ती
जनपद फतेहपुर थाना थरियांव
ब्रेकिंग न्यूज
दिनाक 13/05/2020को आलिया बनो के पिता सफीक सायं लगभग 6 बजे बाबुल की टहनियां काट कर आलिया बनो से दरवाजे पर पड़ी मोरम में रखने हेतु कह कर घर से बाहर चले गए आलिया ने अपनी मां मदीना बेगम के साथ मिलकर झाँखर रख रही थी उसी समय पड़ोसी लुकमान पुत्र मोहम्मद उमर की औरत आई और झाँखर रखने को लेकर गली देने लगी तब आलिया माँ मदीना ने कुछ नही बोली थोड़ी देर बाद आलिया के पिता के वापस आने पर जफर पुत्र अज्ञात,वकील पुत्र उस्मान, सबलू पुत्रशाहीद ,अतीक पुत्र रहीस एक राय हो कर आए और पिता सफाई को गाली बकते हुए लाठी डंडे से मारने लगें आलिया व मदीना बीच बचाओ करने लगी तो उन्हें भी घसीट घसीट कर मारने लगें मार पीट में पिता सफीक व मा मदीना के गंभीर चोटो की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है आलिया बनो के दाहिने हाथ मे चोट लगने से सूचना देने थाना गई । थरियांव थानाअध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा एन0 सी0 आर0 दर्ज कर महिला को स्वास्थ्य विभाग भेज गया।
जिला संवददाता तौफ़ीक़ अहमद