लखनऊ
इटौजा में हुई आशीष की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।
गांव के ही पिता पुत्र खुशीराम और संजीत गिरफ्तार।
हत्या में प्रयुक्त बैट और लोहे की फुकनी बरामद।
प्रेम संबंधों में बाप बेटे ने पीट पीट कर की आशीष की हत्या।
म्रतक का हत्यारो के परिवार में बेटी से था प्रेम प्रसंग।
बीती रात म्रतक आशीष गया था प्रेमिका से मिलने उसके घर।
घर मे आशीष को देखकर पिता पुत्र ने आशीष की बुरी तरह की पिटाई।
मरणासन हालत में घर के बाहर छोड़कर हुए थे फरार।
आज इलाज के दौरान हुई आशीष की मौत, भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर इटौजा पुलिस ने की गिरफ्तारी।
रिपोर्ट@तमन्ना फरीदी