जनपद फतेहपुर के ग्राम बेटी सादात ब्लॉक भिटौरा में रासन बाटा गया।
जनपद फतेहपुर में करोना वाइरस से पीड़ित लोगों की सख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वही कोटेदार रामू ने राशन बाटते हुये सोशल डिस्टनसिंग का खयाल रखते हुये व सेनिटाइजर करते हुये राशन बाटा गया । कोटेदार रामू ने कहा कि जब से हमारी बीमारी चलरही है हम सोशल डिस्टेंसिग व सेनिटाइजर ककरते हुए कहा कि चल रहे लॉक डाउन का का पालन करना और इस महामारी बीमारी से खुद बचे और दूसरों को भी बचाय।।
जिला संवाददाता तौफ़ीक़ अहमद