खजुरिया गांव में फांसी के फंदे से झूला युवक, मृत्यु
जहानाबाद/फतेहपुर ....जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में विजयपाल लगभग 28 वर्ष पुत्र शिवपाल ने गांव के बाहर एक आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जान दे दी है जब स्थानीय लोगों ने युवक को फांसी पर लटके देखा तो इस खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और और इसी बीच जहानाबाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई स्थानीय लोगों के अनुसार विजयपाल शराब का लती था और इसी बात को लेकर घर में कलह का माहौल था शायद उसकी मौत का कारण भी यही रहा होगा परंतु सच्चाई क्या है यह तो जांच का विषय है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता