कोविड-19 (कोरोना) महामारी के बीच कौशाम्बी के लोगो को कॉमन सर्विस सेंटर( CSC) के माध्यम से अनेको सेवाओ का मिल रहा है लाभ


कोविड-19 (कोरोना) महामारी के बीच कौशाम्बी के लोगो को कॉमन सर्विस सेंटर( CSC) के माध्यम से अनेको सेवाओ का मिल रहा है लाभ 



पूरा देश इस समय covid – 19( कोरोना) महामारी से लड़ रहे है, और सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन के कारण विभिन्न सेवाओ के साथ साथ स्वास्थ्य सेवा पे भी असर हुआ है जिससे आम जनमानस डॉक्टर से परामर्श नही ले पा रहे है , विशेषकर कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को परेशानिया ज्यादा है। इसी समस्या के उपाय के लिए सूचना मंत्रालय के उपक्रम कॉमन सर्विस सेंटर( CSC) के द्वारा मात्र 1₹ रुपये में देश के अच्छे डॉक्टरों से परामर्श दिलाया जा रहा है ।  इसके लिए कौशाम्बी जिले के व्यक्ति को मात्र अपने ग्रामीण क्षेत्र में उपस्थित कॉमन सर्विस सेंटर पे जा के उपयोग कर सकते है जंहा पे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपोलो के डॉक्टरों से मरीज की वार्तालाप होता है और डॉक्टर मरीज के रोग के समझ कर ऑनलाइन ही आवश्यक दवाई का सुझाव दे देते है, जिसे CSC संचालक के द्वारा मरीज को दवाई के लिस्ट को प्रिंट कर के दे दिया जाता है । और जिसे दिखा कर मरीज किसी मे मेडिकल स्टोर से ले सकते है,सी एस सी संचालक आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के बारे में अपने क्षेत्र में लोगो को जागरूक एवं इनस्टॉल करा रहे है । जिला प्रबन्धक कामन सर्विस सेंटर ने बताया कि  नगद निकासी  ,गैस बुकिंग एवं बिजली बिल जमा करने के लिए ग्रामीणों को बाहर जाने की जरूरत नही वो इन सुविधाओं का लाभ अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर से  ले सकते है।


कौशाम्बी सवांददाता मक्खन लाल की रिपोर्ट