कोविड-19 लॉकडाउन-तृतीय चरण  

कोविड-19 लॉकडाउन-तृतीय चरण 


 


"पंचशील-अन्न-बैक" मोबाइल सेवा रायबरेली शहर में पूर्ण तालाबन्दी के प्रथम दिन से आजतक शहर के गरीब, ज़रूरतमन्दों तक पहुँच,उनकी सामने आ रही सबसे बड़ी समस्या भूख को सूखे अनाज की किट उपलब्ध कराकर उनके परिवारों को राहत देने का काम कर रही हैं।
"पँचशील-अन्न-बैंक" का संचालन रोहित कुमार चौधरी व राजेश कुरील जी के नेतृत्व में बहुजन संगठन
#बहुजन_शक्ति_संघर्ष_वाहिनी #विश्व_दलित_परिषद  #एससी_एसटी_बेसिक_टीचर्स_वेलफेयर_एसोसिएशन_रायबरेली एवं समाज के प्रबुद्धजनों का सहयोग प्राप्त करते हुए  असहाय,दिहाड़ी मज़दूरों के परिवारों को अन्नदान किया जा रहा हैं।
तृतीय चरण में भी पँचशील_अन्न_बैंक का यह प्रयास रहेगा कि इन ज़रूरतमन्द परिवारों के सामने खाने को लेकर कोई समस्या उत्पन्न न हो ।
इसी कड़ी में आज 6 मई 2020 लाकडाउन-३ के तीसरे दिन भी शहर का #मामा_चौराहा,#पत्रकार_पुरम व #कांशीराम कॉलोनी  में रह-रहे ज़रूरतमन्द गरीब परिवारो को राशन किट देकर अन्न दान किया गया।


वहीं लखनऊ से कल देर रात 10:00बजे छत्तीसगढ़ के लिए निकले 25 दिहाड़ी मजदूर जिसमे महिलाएं ,आदमी बच्चे व दुधमुहे  बच्चे भी शामिल थे।
आज अपराह्न 1:30बजे के करीब आईटीआई चौराहे पर पैदल जाता काफिला देख पँचशील की टीम ने इनसे बात की और स्वल्पाहार उपलब्ध कराया।
पँचशील के वालंटियर्स बुद्धप्रिय ,देवेंद्र भारती व अनिल जी ने वितरण में सहयोग किया।
अाज के अंशदान कर्ता में मंजू कुरील मैडम, राज कुमार ,व सुशील कनौजिया जी रहे।
                 प्रेम चन्द भरती वरिष्ठ
                 संवाददाता रायबरेली