मण्डल अध्यक्ष श्रद्धेय चंद्रिका सर एवं परिवार के द्वारा आज दूसरे दिन भी लंच पैकेट के रूप में बांटे
नमो बुद्धाय। जय भीम।
*दूसरा दिन 23.05.2020* आज भी COVID 19 के कारण लाॅकडाउन की वजह से १०००-१५०० किमीटर की दूरी पैदल, साइकिल, बसों एवं ट्रकों से तय कर अपने घर के लिए निकले बेबस, लाचार भूखे मजदूरों को गोधना बाईपास मुग़लसराय चंदौली पर हमारे *मण्डल अध्यक्ष श्रद्धेय चंद्रिका सर एवं परिवार के द्वारा आज दूसरे दिन भी लंच पैकेट के रूप में लाई, गुड़, चना एवम पानी वितरित किया गया*।
इस पुनीत कार्य के लिए मण्डल अध्यक्ष और सहयोग कर्ता श्रद्धेय मृत्युंजय यादव, सतेंद्र शर्माजी, कवीन्द्र गौतम आशुतोष bsf जवान , गौरव विश्वास, विक्रांत विश्वास, पूनम चंद्रा, चंद्रप्रकाश, चंद्रप्रताप, चंद्रमुखी, दीपाचंद्रा जी को SC/ST BTWA जनपद इकाई चन्दौली की तरफ से बहुत बहुत साधान्यवाद ।
रिपोर्ट@पंकज कुमार त्यागी