ओम प्रकाश शर्मा एमएलसी द्वारा मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा शिक्षा निदेशक सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद तथा सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को खुला पत्र
रायबरेली
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश शर्मा एमएलसी द्वारा आज माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा शिक्षा निदेशक सभापति माध्यमिक शिक्षा परिषद तथा सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को खुला पत्र लिखकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच शिक्षकों को भय दिखाकर मूल्यांकन कार्य हेतु मूल्यांकन केंद्रों पर बुलाने हेतु बाध्य किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है।
श्री शर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि संविधान हमें जीवन की रक्षा का अधिकार प्रदान करता है और यदि यह अधिकार भय और आतंक के माहौल में शिक्षकों को जीवन को जोखिम में डालकर मूल्यांकन कार्य करने हेतु विवश किया जाता है तो अपने शिक्षकों के जीवन के अधिकार को सुरक्षित रखने हेतु वर्तमान परिस्थितियों में भी शांतिपूर्ण सत्याग्रह के द्वारा जेल भरो आंदोलन तक बलिदान हमारी बात बाध्यता होगी।
माननीय शर्मा जी का पत्र संलग्न करते हुए आप सभी साथियों से अनुरोध हैं कि आप सभी संगठन के नेतृत्व में आस्था और विश्वास रखते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की सुरक्षा हेतु मानसिक रूप से तैयार रहें।
ओपी शर्मा -जिंदाबाद! शिक्षक संघ -जिंदाबाद!!
क्रांतिकारी अभिवादन के साथ
जगजीवन प्रसाद शुक्ल सदस्य राज्य कार्यकारणी राकेश कुमार मिश्र अध्यक्ष, शैलेश कुमार बाजपेई मंत्री नन्हे लाल कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव आय व्यय निरीक्षक
प्रेम चन्द भारती वरिष्ठ रायबरेली संवाददाता