जगतपुर (रायबरेली ) - कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे झाम मजरे उड़वा शाम को आई तेज आंधी तूफान से टेबल की कच्ची दीवार गिरने से सतीश कुमार पुत्र परमेश्वर उम्र 20 वर्ष की मौके पर मौत हो गई वही साथ में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। वही दशरथ पुत्र बालादीन का पैर फैक्चर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। जब इस संबंध में कोतवाल हरिशंकर प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दीपक कुमार जगतपुर रायबरेली संवाददाता की रिपोर्ट