प्रधान मोहम्मद कयूम उर्फ (याकूब प्रधान)के द्वारा जरूरतमँदो को पहुंचाई गई राशन किट
जगतपुर (रायबरेली) - ग्राम सभा रोझइया गोकुलपुर प्रधान मोहम्मद कयूम उर्फ (याकूब प्रधान) जी के द्वारा बाहर (शहर )से आए हुए प्रवासी, ग्राम सभा के लोग जिन्हे सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी में गांव गांव जाकर राशन किट देने का काम किया।
साथ में मौजूद मोहम्मद अजहर) मनोज कुमार मौर्य /मुन्ना सिंह /आदि ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर