राधानगर चौकी इन्चार्ज ने बैरियल लगा कर लॉक डाउन का उल्लघन करने वालो पर की सख्त कार्यवाही
फतेहपुर राधानगर कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक आदेशानुसार राधानगर चौकी इन्चार्ज अस्वनी सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ राधानगर चौराहे में बैरियल लगा कर लॉक डाउन का उल्लघन करने वाले व फालतू घूमने बालों पर कार्यवाही करते हुवे कई गाड़ियों में सीज व चालान की कार्यवाही करते हुवे पुलिस अधीक्षक के आदेशो का पालन किया
जिला संवददाता तौफ़ीक़ अहमद