रमज़ान के महीने में तबरेज वारसी (टीलु) लगातार पहुंचा रहें जरूरतमंदो को राहत सामग्री, घरों में लोगों को इबादत के लिए किया जागरूक


 


रमज़ान के महीने में तबरेज वारसी (टीलु) लगातार पहुंचा रहें जरूरतमंदो को राहत सामग्री, घरों में लोगों को इबादत के लिए किया जागरूक


लॉकडाउन के बीच फतेपुर की  जनता में लगातार मदद करने में आगे, अन्तर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जरुरतमंदो को पहुंचाते है राहत सामग्री 


प्रदेश अध्यक्ष ने हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी, 9936449000-9682269000 सामग्री लेने वालों का नाम रखा जायगा गुप्त, जिन लोगो को राशन लेना हो तो वो संपर्क करे उनका नाम गुप्त रखा जायेगा


फतेहपुर। कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के मद्देनजर पूरे भारत में लॉक डाउन-3 शुरू हो चुका है यानी 17 मई तक बढ़ने की घोषणा की जा चुकी है ऐसे में कोरोना से बचाव का तरीका वही है घरों में रहना घर से बाहर ना निकलना और इस बीच लोगो को क्षेत्र में जो भी परेशानी होगी उसके लिए अन्तर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तबरेज वारसी उर्फ टिल्लू ने पहले भी संकल्प लिया था कि लॉक डाउन तक हम हर तरह से लोगों की मदद के लिए आगे हैं इसके लिए उनकी टीम काम कर रही है घर घर जाना लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाना का कार्य चल रहा है। साथ ही रमज़ान का महीना भी शुरू हो गया, कहां एक तरफ रमज़ान को लेकर प्रशासन मुस्लिमो को घर में रहते हुए तराबी व रमज़ान के तमाम अरकान पूरे करने के लिए जोर दे रहा है ऐसे में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी मुस्लिमो से अपील की है कि रमज़ान में भी सभी लोग घरों में रहकर ही इबादत करें, और लॉक डाउन का पालन करें साथ दुआ करें। और जरूरतमंदो के लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मदद हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, नम्बर 9936449000– 9682269000, और कहा जिस किसी को भी राशन लेना हो वो इन नंबरों पर संपर्क करें, साथ हो ये भी बताया कि जो भी जरूरतमंद संपर्क कर राशन प्राप्त करेगा उन सभी का नाम गुप्त रखा जाएगा ताकि किसी भी गरीब को अपनी जरूरत के लिए शामिंदा नहीं होना पड़ेगा। उनका कहना है कि हर इंसान जो अपने आप में सक्षम है वो ऐसे गरीब, रोज कमाने वाले, लेबर, मजदूर और जरुरतमंदो की मदद के लिए आगे आए ताकि ऐसे लोगों की मदद हो सके, तबरेज वारसी उर्फ टुल्लू ने लोगों की मदद करने में डिस्टेंस दूरी का ख्याल रखते हुए, उनकी सभी टीम के चेहरों पर मास्क और एक मीटर की दूरी के साथ भोजन वितरण करना साथ हो कोरोना से बचाव की हर बारीकी का ख्याल रखते हुए सामाजिक कार्य को अंजाम देने की जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे हैं । आगे बताया कि जिस तरह से लोग जरुरतमंदो को थोड़ा भोजन वितरण करते हुए फोटो खीचकर सोशल मीडिया में शेयर कर रहें ये सरासर उन गरीब और जरूरतमंदो की तौहीन और बेज्जती है, इसलिए सभी से इस बात की अपील है कि मदद करते वक्त फोटो न खीचे, आगे बताया कि उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि और उन्होंने अपनी पूरी टीम को हिदायत दे रखी है कि किसी को भी जब हम राशन वितरण करें तो कोई भी वो फोटो न खीच।
इसके अलावा पहले से ही कोरोना वायरस को लेकर उसके बचाव और सावधानी पर पिछले कुछ दिनों से जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बताएं उपचार और वायरस से बचे रहें  जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग का आभार प्रकट किया और जनता के बीच कहां की स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग अपनी जान पर खेलकर हम नागरिकों को कर रहे हैं सुरक्षित जिला प्रशासन का यह सहयोग जनता कभी नहीं भूलेगी और कहां रात रात भर पुलिस और स्वास्थ्य टीम हर नागरिक पर नजर रखे हैं और सब से अपील कर रही है कि हमारा सहयोग करें। इसको तबरेज वारसी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन तथा हमारे यहां तैनात जिला अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभाग और पुलिस विभाग का यह सहयोग जिसका फतेहपुर की जनता कभी भुला नहीं पाएगी।


तौफ़ीक़ अहमद फतेहपुर सवांददाता