महराजगंज रायबरेली। रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव खून से लथपथ मिला। बताते चलें कपूरपुर मजरे जमुरावां के पास सड़क के किनारे गड्ढे में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई है। वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर गहनता से निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना शनिवार रविवार रात की है। सड़क के किनारे गड्ढे में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। जिसकी पहचान संजय यादव 23 पुत्र अर्जुन निवासी कपूरपुर मजरे जमुरांवा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक शनिवार की शाम 6 बजे घर से निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी सहित मय दलबल के साथ कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर गहनता से घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस हत्या के मामलें में कोतवाली पुलिस ने सक्रियता के साथ कार्यवाही करना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट - अनुज मौर्य