जहानाबाद दिल्ली से अपनी बहन व जीजा के साथ लौटी युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
ब्रेकिंग जहानाबाद दिल्ली से अपनी बहन व जीजा के साथ लौटी युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,युवती को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ढूंढ कर क्वारंटाइन सेंटर भेजा है।कस्बे के दारागंज (ठाकुरन गली वार्ड)में है युवती का घर।पूरे इलाके को सीज कर सेनेटाइजिंग करवाई जा रही।आधा दर्जन लोगों के जांच हेतु सैंपल लिए गए है।स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार युवती का जांच हेतु सैंपल कानपुर नगर के उमरी गाँव से गया था लेकिन युवती अपने भाई के साथ जहानाबाद आ गयी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता