लखनऊ में 8 जून से मंदिर खोलने को लेकर तैयारियां शुरू, प्रवेश द्वार पर किया जाएगा सैनेटाइज


-कोनेश्वर मंदिर मे तीन तीन घंटे होंगे दर्शन, फल, फूल व प्रसाद मंदिर की तरफ से मिलेगा, बाहर से लाने वाले भक्तों को चाढाने की अनुमति नहीं दी जाएगी–


-मंदिर के मुख्य द्वार पर इलेक्ट्रॉनिक सैनिटाइजर की मशीन लगाई जाएगी, जिसमें दर्शन करने वाले भक्त पहले उस सैनिटाइजर से हाथ धोएंगे–


लखनऊ, 04 जून 2020, लॉकडाउन 5 के अनलॉक 2 में 8 जून से राजधानी के मंदिर खुल जाएंगे। मंदिरों को खोलने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। किसी मंदिर में बैठक चल रही है तो किसी में बैठक के बाद मंदिर की तैयारियां चल रही हैं। बहुत से मंदिर शासन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।  जिससे वो अभी तक बैठक नहीं कर पाए हैं। शासन के आदेश के अनुसार वो आगे तैयारी करेंगे।


कोनेश्वर मंदिर मे तीन तीन घंटे होंगे दर्शन..


चौक के कोनेश्वर मंदिर समिति की एक बैठक प्रदेश कैबिनेट मंत्री व कोनेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में मंदिर में बैठक हुई। जिसमें 8 जून से मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया। मंदिर कमेटी के राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार पर इलेक्ट्रॉनिक सैनिटाइजर की मशीन लगाई जाएगी। जिसमें दर्शन करने वाले भक्त पहले उस सैनिटाइजर से हाथ धोएंगे। उन्होंने बताया कि फल, फूल व प्रसाद मंदिर की तरफ से मिलेगा। बाहर से लाने वाले भक्तों को चाढाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर खुलने का समय सुबह 8 से 11 और शाम 6 से 9 बजे तक रहेगा। तीन तीन घंटे में लोग दर्शन कर सकेंगे। बैठक में हर्ष प्रसाद अग्रवाल, अनिल कपूर, बीके शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 


महाकाल में होगा रुद्राभिषेक..


राजेंद्रनगर के महाकाल मंदिर के संयोजक अतुल मिश्रा ने बताया कि 8 तारीख को मंदिर खोला जाएगा। पहले सुबह  रुद्राभिषेक होगा। उसके बाद एक-एक भक्तों को दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही सभी सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। मंंदिर सुबह 5:30 बजे से 12:00 बजे तक और शाम को 5:30 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलेगा।


गर्भग्रह के बाहर से होंगे श्याम बाबा के दर्शन..


बीरबल साहनी मार्केट स्थित श्री,, खाटू श्याम मंदिर 8 जून को मिलेगा लेकिन भक्तों को गर्म गले के बाहर से ही दर्शन करने का मौका मिलेगा। श्री श्याम परिवार लखनऊ के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि मंंदिर की ओर से 15 सुरक्षाकर्मी व्यवस्था संभालेंगे। मंदिर में लगे 16 कमरों की देखरेख में भक्त रहेंगे। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा।


आठ को नहीं खुलेगा नया हनुमान मंदिर..


अलीगंज के नए हनुमान मंदिर समिति के प्रशासक अनिल तिवारी ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण हम 8 को मंदिर नहीं खोल पाएंगे। मंदिर एक हफ्ते बाद खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा दिशा निर्देश मिलने के बाद ही हम कोई निर्णय ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में फिलहाल बाहर के पुजारियों द्वारा आरती पूजन किया जा रहा है। यहां के पुजारी लाकडाउन मे बाहर फस गए थे।


घंटा बजाने पर रोक रहेगी.. 


डालीगंज के मनकामेशवर मंदिर की महंत देव्या गिरि ने बताया कि 8 को मंदिर खुलेगा। लेकिन दर्शन करने वाले भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मांस लगाकर दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर के बाहर गोला बनाया जाएगा। जिसके तहत लोग एक एक भक्त दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों को घंटा बजाने पर रोक रहेगी।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी