लखनऊ में निशातगंज के फातिमा अस्पताल की चार नर्स समेत 14 कोरोना पॉजिटिव


-पांच महिला और नौ पुरुष कोरोना वायरस की चपेट में, निशातगंज के फातिमा अस्पताल की चार नर्स इलाज के दौरान संक्रमण की चपेट में–


-संक्रमित मरीजों के इलाज की वजह से पांच अस्पतालों की यूनिटों को बंद किया गया–


लखनऊ, 04 जून 2020, राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप थम नहीं रहा है, 14 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए। पांच महिला और नौ पुरुष कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। सबसे ज्यादा निशातगंज के फातिमा अस्पताल की चार नर्स इलाज के दौरान संक्रमण की चपेट में आई हैं। संक्रमित मरीजों के इलाज की वजह से पांच अस्पतालों की यूनिटों को बंद किया गया है। वहीं जिला बलरामपुर के कोरोना पॉजिटिव युवक की केजीएमयू में इलाज के दौरान सांसें थम गईं।


निशातगंज स्थित फातिमा की चार नर्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। अम्बेडकर नगर की महिला के इलाज के दौरान नर्स संक्रमित हुई हैं। पीजीआई में तैनात डाटा इंट्री ऑपरेटर में संक्रमण की पुष्टि हुई। राजेंद्र नगर निवासी युवक में संक्रमण की जद में आ गया है। वो 30 मई को मुंबई से हवाई जहाज से लौटा है।


चिनहट का एक युवक पॉजिटिव मिला है। वो लोहिया संस्थान के मातृ शिशु रेफरल हॉस्पिटल में कपड़ों की धुलाई का काम करता है। बासमंडी एनजीओ में काम करने वाले में कोरोना पॉजिटिव मिली। युवक ने प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर से जांच कराई। चार प्रवासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन्हें राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। ये सभी दिल्ली व मुंबई की यात्रा कर लौटे थे। आरपीएफ के जवान में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जवान ने कैसरबाग स्थित रेडक्रास में जांच कराई थी। जवान को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यू हैदराबाद स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।


दो मरीजों ने दी कोरोना को मात..


सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 296 लोगों का नमूने लिए गए। इन्हें जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि दो मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। 14 दिन घर में क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है।


लखनऊ कोरोना अपडेट-कुल मामले 337, मौत 04, स्वस्थ्य 236, उपचाराधीन  97..


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी