मदर टेरेसा फाउंडेशन ने नफीस सिद्दीकी को किया मनोनीत
नफीस सिद्दीकी अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ताबरेज़ वारसी(टीलु) के दफ्तर मिलने पहुचे
फतेपुर ज़िले के नफीस सिद्दीकी के अच्छे कार्यो को देखते हुए और उनके सामाजिक कार्यो को देखते हुए मदर टेरेसा फाउंडेशन ने नफीस सिद्दीकी को यूथ विंग का प्रदेश सचिव मनोनीत किया जिससे फतेहपुर के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई । बताते चले समर खान, शाहिद खान, मोनू श्रीवास्तव, रितिक ठाकुर, अरशद अनवर, एहतेशाम नकवी, संजीव मिश्र, और भी लोगो ने माला पहना कर स्वागत किया एवं नफीस सिद्दीकी को बधाई दी। नफीस सिद्दीकी अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ताबरेज़ वारसी(टीलु) के दफ्तर पहुचे वहां उनको ताबरेज़ वारसी (टीलु) को हार पहनाया और बधाई दी और भविष्य में कभी भी ज़रूरत पड़ने पर साथ निभाने का वादा किया और कहा कि आप कार्य करे और अच्छे कार्यो में हमारी टीम आपके साथ है उनकी इस बात पर नफीस सिद्दीकी ने सभी को अश्वासन दिया कि वो हमेशा गरीब मज़लूम बेसहारा लोगो की मदद करेंगे उनका दुख दर्द सुनेंगे जो उनसे हो सकेगा उनकी मदद के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।
तौफ़ीक़ अहमद फतेहपुर सवांददाता